चीन बिग डेटा के आधार पर नया व्यापार मॉडल बना रहा है
2015-05-27 16:50:11 cri
वर्ष 2015 क्वीयांग बिग डेटा उद्योग एक्सपो और वैश्विक बिग डेटा युग शिखर सम्मेलन चीन के क्वीयांग में उद्घाटित हुआ। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने सम्मेलन को अपना बधाई संदेश भेजा।
ली खछ्यांग ने कहा कि वर्तमान में विश्वभर में नए दौर की तकनीकी और औद्योगिक क्रांति हो रही है। डेटा बुनियादी संसाधन और महत्वपूर्ण उत्पादकता है। बिग डेटा, क्लाउड कम्प्यूटिंग और चीजों की इंटरनेट आदि नई तकनीक से लोगों की जीवनशैली बदल रही है और देश की व्यापक प्रतिस्पर्धात्मकता भी मज़बूत होगी।
उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि चीन बड़ी आबादी और सूचना आवेदन वाला देश है। चीन में बिग डेटा उद्योग के विकास की बड़ी संभावना है। चीन बिग डेटा के आधार पर नये व्यापार मॉडल का निर्माण कर रहा है।
(दिनेश)