चीनी स्टेट काउंसिलर यांग च्येछी ने 25 मई को मास्को में भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की।
मुलाकात में यांग च्येछी ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में चीन की संपूर्ण यात्रा की। उन्होंने चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली खछ्यांग से वार्ता की, दोनों पक्षों ने चीन-भारत रणनीतिक सहयोगी साझेदारी संबंधों को आगे बढ़ाने पर अहम सहमतियां हासिल की हैं। दोनों देश इस अवसर का लाभ उठाते हुए इन सहमतियों को साकार करते हुए द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाएंगे।
अजित डोभाल ने कहा कि चीन की यात्रा के दौरान मिली उपलब्धियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संतुष्ट हैं, भारत में उनकी इस यात्रा की अत्यधिक प्रशंसा की गई। भारत चीन के साथ दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाएगा, एशियाई और वैश्विक शांति, स्थिरता का संरक्षण करेगा, सीमा क्षेत्र में शांति व स्थिरता बनाए रखेगा।
(दिनेश)