एशिया में सबसे अच्छा व्यापारिक शहर बना सिंगापुर
2015-05-22 10:51:24 cri
अंतरराष्ट्रीय अचल संपत्ति परामर्श फर्म जेएलएल ने हाल ही में रिपोर्ट जारी कर कहा कि सिंगापुर जापान के टोक्यो को पीछे छोड़कर एशिया में सबसे अच्छा व्यापारिक शहर बन गया है, पूरी दुनिया में सिंगापुर इस समय तीसरे स्थान पर है।
इस रिपोर्ट में दुनिया के 200 से अधिक शहरों का अध्ययन किया गया है, जिसके मुताबिक सबसे महत्वपूर्ण छह संकेतक में सिंगापुर टोक्यो से बेहतर है। उच्च शिक्षा, गतिशीलता, ब्रॉडबैंड नेटवर्क और विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सिंगापुर एशिया के अन्य शहरों से अच्छा है।
जेएलएल के सिंगापुर और दक्षिण-पूर्व एशिया के प्रबंध निदेशक क्रिस फोसिक ने कहा कि सिंगापुर में उद्यमों के लिए एशिया-प्रशांत मुख्यालय स्थापित करने का बुनियादी संस्थान है। सिंगापुर में अर्थव्यवस्था ज्यादा खुली और प्रभावी है।
(दिनेश)