चीन रूस और मंगोलिया के साथ आर्थिक गलियारा बना रहा है
2015-05-21 12:51:44 cri
भीतरी मंगोलिया के मेनजोली कस्टम के मुताबिक वर्ष 2015 के अप्रैल में चीन और यूरोप के बीच कुल 120 मालगाड़ियां मेनजोली कस्टम से गुज़रीं। इन रेलगाड़ियों से कुल 10315 कंटेनरों का ट्रांसपोर्ट हुआ, जिनका मूल्य 2 अरब 44 करोड़ युआन से अधिक है।
भीतरी मंगोलिया के मेनजोली चीन का सबसे बड़ा भूमि स्थित बंदरगाह यानी लैंड पोर्ट है, जिससे चीन रूस और मंगोलिया के साथ जुड़ता है। मेनजोली एशिया-यूरोप प्रथम महाद्वीपीय पुल पर स्थित है, जो यूरोप और रूस जाने का सबसे सुविधाजनक और महत्वपूर्ण मार्ग है। वर्ष 2014 में ही कुल 14 अरब युआन से अधिक उत्पादों को मेनजोली पार्ट से यूरोप में पहुंचाया गया है।
(दिनेश)