चीनी वाणिज्य मंत्रालय और ब्राजीली उद्योग और व्यापार मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित चीन-ब्राज़ील उद्योग-वाणिज्य शिखर सम्मेलन 19 मई को ब्रासीलिया में उद्घाटित हुआ। दोनों देशों के 200 से अधिक उद्यमियों ने इसमें उत्पादन क्षमता, बुनियादी संस्थापन और बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर विचार विमर्श किया।
ऊर्जा और बिजली चीन-ब्राजील सहयोग का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। चीनी राष्ट्रीय ग्रिड के अधीन अंतरारष्ट्रीय विकास कंपनी के जनरल मैनेजर चू क्वांगछाओ ने कहा कि गत वर्ष चीनी राष्ट्रीय ग्रिड ने ब्राज़ील के साझेदार के साथ बेलो मांटे बिजली घर में 800 किलोवोल्ट UHV डीसी ट्रांसमिशन परियोजना का टेंडर प्राप्त किया है। इससे दोनों देशों के बीच बिजली सहयोग में नया अध्यान जुड़ेगा।
वहीं इधर के सालों में चीन और ब्राज़ील के आर्थिक और व्यापारिक संबंधों में लगातार विकास हो रहा है। राष्ट्रीय विकास बैंक, चीनी बैंक, चीनी उद्योग और वाणिज्य बैंक समेत कई चीनी बैंकिंग उद्यमों ने ब्राज़ील के बाजार में प्रवेश किया, जिससे दोनों देशों के उद्यमों के बीच और व्यापक सहयोग की गारंटी मिली है।
(श्याओ थांग)