Web  hindi.cri.cn
    पेइचिंग में प्रथम चीन योग शिखर सम्मेलन संपन्न
    2015-05-19 17:27:08 cri

    चीन योग शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में उपस्थित चीनी छात्र

    तीन दिवसीय पहला चीन योग शिखर सम्मेलन का समापन समारोह 18 मई को राजधानी पेइचिंग में आयोजित हुआ। इस समारोह में चीन स्थित भारतीय डिप्टी चीफ़ ऑफ मिशन डॉ. बाला भास्कर, चीन-भारत मैत्रिपूर्ण संगठन की महासचीव ल्वान यू थाओ, चीनी योगी योग के स्थापक यींग यान और योगी मोहन आदि मेहमान उपस्थित रहे।

    इस समारोह में डॉ. बाला भास्कर ने भाषण देते हुए कहा कि फिलहाल योग चीन में काफ़ी लोकप्रिय है। 15 मई को दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने एक साथ पेइचिंग के स्वर्ग मंदिर में भारतीय योग और चीनी थाइची कार्यक्रम का आनंद लिया। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने एक साथ चीन और भारत के बीच हज़ारों से अधिक वर्ष पुरानी संस्कृतिक समानताओं का सबूत दिया।

    उधर चीन-भारत मैत्रिपूर्ण संगठन की महासचीव ल्वान यू थाओ ने समारोह में कहा कि आम जनता के बीच आवाजाही द्विपक्षीय संबंध का आधार और कूंजी है। इन आवाजाहियों का विस्तार और गहन करना आपसी समझ को मज़बूत करने का सबसे अच्छा तरीका है।

    यहां आपको बता दें कि वर्तमान प्रथम चीन योग शिखर सम्मेलन का आयोजन चीन में प्रसिद्ध योग संगठन योगी योग द्वारा किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन समारोह 16 मई को आयोजित हुआ। भारत से आये अधिक योग गुरूओं ने सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए चीन में योग पसंद करने वालों को योग की विचारधारा और इसका महत्ता बतलायी। (रमेश)

    1 2 3 4 5 6 7
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040