चांग तच्यांग की मोदी से भेंट
2015-05-15 20:48:02 cri
चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के अध्यक्ष चांग तच्यांग ने 15 मई को जन वृहद भवन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की।
चांग तच्यांग ने कहा कि चीन हमेशा से रणनीतिक और दूरदर्शितापूर्ण दृष्टिकोण से भारत के साथ संबंधों के विकास पर ध्यान देता है। सितंबर 2014 में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने भारत की यात्रा की थी। दोनों देशों ने और घनिष्ठ साझेदारी स्थापित करने का वक्तव्य जारी किया । विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा से अवश्य ही चीन-भारत मित्रवत सहयोग में जीवन शक्ति संचार होगी।
मोदी ने कहा कि भारत-चीन संबंध आशावान है। आशा है कि दोनों देश विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बनाए रखेंगे।
(ललिता)