Web  hindi.cri.cn
    चीन-भारत मित्रता से जुड़ी तीन फ़िल्मों की शूटिंग की जाएगी
    2015-05-15 18:47:02 cri

    चीनी राष्ट्रीय प्रेस, प्रकाशन, रेडियो और टीवी अखिल ब्यूरो ने 14 मई को चीन-भारत मित्रता से जुड़ी तीन फ़िल्मों को शूटिंग करने की अनुमति दी है। उन फिल्मों के नाम हैं - थांग राजवंश के महान भिक्षु ह्वेन सांङ, कूङफ़ू योग, थ्येनचू में शोर मचाओ।

    चीनी राष्ट्रीय प्रेस, प्रकाशन, रेडियो, टीवी ब्यूरो और चीन स्थित भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित चीन-भारत के बीच फ़िल्म सहयोग और आदान-प्रदान न्यूज़ ब्रीफिंग से मिली खबर के अनुसार थांग राजवंश के महान भिक्षु ह्वेन सान नाम की फिल्म के उत्पादक हांगकांग के प्रसिद्ध निदेशक वांग च्यावेई होंगे। और चीनी प्रसिद्ध अभिनेता ह्वांग श्याओमिंग मुख्य पात्र बनेंगे। कूङफ़ू योग के निदेशक थांग चीली होंगे, और चेकी छन मुख्य पात्र होंगे। और थ्येनचू में शोर मचाओ के निर्देशक और मुख्य पात्र चीन के प्रसिद्ध कॉमेडियन अभिनेता वांग बाओछांग होंगे। उन फ़िल्मों के उत्पादकों के अनुसार वे पूरी कोशिश कर फ़िल्मों की अच्छी तरह से शूटिंग करेंगे, और चीन-भारत के बीच फिल्म आदान-प्रदान के लिये योगदान करेंगे।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040