चीन और भारत ने 24 सहयोग दस्तावेज संपन्न किए
2015-05-15 18:39:36 cri
चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 मई को पेइचिंग में मुलाकात की और सहयोग दस्तावेजों के हस्ताक्षर समारोह में हिस्सा लिया।
बताया जाता है कि 24 सहयोग दस्तावेज रेलमार्ग, खनन, शिक्षा, अंतरिक्ष, फिल्म, सागर और भूकंप विज्ञान आदि क्षेत्रों और राजनीतिक दल, थिंक टैंक और क्षेत्रीय आदान-प्रदान से संबंधित हैं।
चीन और भारत के चार-चार शहरों ने मित्रवत जोड़े को जोड़ा। वे हैं चीन का स्छ्वान प्रांत और भारत का कर्नाटक प्रदेश, चीन का छोंगछिंग शहर और भारत का चेन्नई, चीन का छिंगताओ शहर और भारत का हैदराबाद, चीन का तुनह्वांग शहर और भारत का औरंगाबाद।
(ललिता)