चाइना रेडियो इंटरनेशनल के तामिल विभाग के विशेषज्ञ ने जारी लेख में मोदी की चीन यात्रा की प्रतीक्षा की
2015-05-14 19:02:34 cri
भारतीय प्रधान मंत्री मोदी ने 14 तारीख को चीन के शीएन पहुंचकर चीन की 3 दिवसीय औपचारिक यात्रा शुरू की, जो उन की प्रधान मंत्री बनने के बाद प्रथम बार चीन यात्रा है। उन की यात्रा से पहले चाइना रेडियो इंटरनेशनल के तामिल विभाग के विशेषज्ञ साखिवेल ने भारतीय अखबार दिनामालार में मोदी की चीन यात्रा से चीन-भारत संबंध और बढाना नामक लेख जारी किया।
लेख में कहा गया कि चाहे वैश्विक आर्थिक क्षेत्र या एशियाई देशों के विकास में हो, चीन और भारत अहम भूमिका अदा करते हैं। अगर दो देश मिलजुल सकेंगे तो आर्थिक शक्तिशाली देश बन सकेंगे। मोदी की चीन यात्रा पर विश्व का ध्यान केंद्रित है।
लेख में कहा गया कि दोनों देशों की जनता आवाजाही और सहयोग की प्रतीक्षा करती हैं। विश्वास हैकि मोदी की मौजूदा यात्रा सफल होगी।(रूपा)