पिछले कुछ वर्षों में चीन और भारत ने आर्थिक, व्यापारिक सहयोग में भारी प्रगति प्राप्त की है। भारतीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी चीन यात्रा से आपसी विश्वास को और प्रगाढ़ किया जाएगा। मोदी की यात्रा से पहले भारत स्थित चीनी राजदूत ल य्वूछन ने परिचय देते हुए बताया कि चीन और भारत के कारोबार मोदी की यात्रा की तैयारी कर रहे हैं। अनुमान है कि दोनों के बीच 10 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा मूल्य वाले व्यापारी समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाएंगे।
गौरतलब है कि सत्ता में आने के बाद मोदी ने कई सुधार और विकास के कदम उठाए। मेक इन इंडिया की रणनीति सबसे महत्वपूर्ण है। गत वर्ष सितंबर में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की भारत यात्रा के दौरान चीन ने चीनी उद्योग उद्यान खोलने और हाई स्पीड रेलवे निर्माण में भाग लेने की घोषणा की थी। ये सब मेक इन इंडिया की रणनीति का ही हिस्सा है।
भारतीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 मई को कहा कि भारत और चीन एक पट्टी एक मार्ग के ढांचे में सहयोग कर सकते हैं। भारत बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार (बीसीआईएम) के निर्माण में चीन के साथ अपने सहयोग को और मजबूत करेगा।
(श्याओयांग)