दुज्यान शहर के उप प्रमुख वांग मिन ने विश्व पर्टयकों और योग प्रेमियों को वर्ष 2015 चीन-भारत अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में भाग लेने का स्वागत दिया।
वर्ष 2015 चीन-भारत अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के संवाददाता सम्मेलन में 11 मई को चीन स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित हुआ। क्वांगचो में स्थित भारतीय काउंसिल जनरल नागराज नायडू ने इसमें भाग लिया।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के 11 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र ने हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव घोषित किया है। आने वाला पहला अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव मनाने के लिए भारत सरकार ने सिलसिलेवार गतिविधियों की योजना बनाई है, जिनमें वर्ष 2015 चीन-भारत अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव भी शामिल है।
गौरतलब है कि 17 से 21 जून तक आयोजित होने वाले चीन-भारत अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में भारत से आए 19 योग गुरु अपना अनुभव साझा करेंगे।
(दिनेश)