विभिन्न क्षेत्रों में भारत-चीन सहयोग को मजबूत करने की प्रतीक्षा में मोदी
2015-05-13 12:26:47 cri
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को भारत स्थित चीनी मीडियाओं को दिये संयुक्त साक्षात्कार में कहा कि वे चीन की औपचारिक यात्रा के दौरान चीनी नेता के साथ दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास और विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग को मजबूत करने पर विचार-विमर्श करेंगे।
मोदी ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि गत वर्ष सितंबर में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने उनके गृहराज्य गुजरात का दौरा किया। इस बार उनकी शीआन की यात्रा इसका उत्तर है।
मोदी ने कहा कि वे आर्थिक व व्यापारिक क्षेत्र में भारत-चीन सहयोग को उन्नत करने का रास्ता ढूंढ़ेंगे। आशा है कि चीन भारत के आर्थिक निर्माण में भाग लेगा, खास तौर पर विनिर्माण व बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्रों में।
मोदी ने यह भी कहा है कि भारत-चीन संबंध इस शताब्दी में सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों में से एक होगा। वे चीनी नेता के साथ ऐसे संबंधों की स्थापना के लिये अच्छा आधार तैयार करना चाहते हैं।
इसके अलावा मोदी ने एक पट्टी व एक मार्ग के निर्माण, एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक के निर्माण, और शांगहाई सहयोग संगठन में भारत-चीन सहयोग की चर्चा भी की।
चंद्रिमा