अमरिकी विदेश मंत्रालय ने 11 मई को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी 16 और 17 मई को चीन की यात्रा करेंगे। वे चीन के संबंधित विभागों के साथ चीन और अमेरिका के बीच नए चरण की रणनीतिक और आर्थिक वार्ता और चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की अमेरिका यात्रा के संबंधित मामलों में संपर्क करेंगे।
वक्तव्य में अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि 16 और 17 मई को जॉन केरी पेइचिंग में चीन सरकार के उच्च स्तरीय नेताओं के साथ वार्ता करेंगे, ताकि इन दोनों मामलों पर चीन के साथ संपर्क किया जा सके।
इसके बाद जॉन केरी 17 और 18 मई को दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगे। वे दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गेयून-हये, विदेश मंत्री युन ब्युंग-से के साथ सिलसिलेवार वैश्विक, क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मामलों पर विचार-विमर्श करेंगे।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मैरी हार्फ ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप का मामला जॉन केरी की चीन और दक्षिण कोरिया की यात्रा के अहम मुद्दों में शामिल होगा।
(वनिता)