Web  hindi.cri.cn
    सातवीं चीन-अमेरिका रणीतिक आर्थिक वार्ता आयोजित होगी
    2015-05-12 08:49:08 cri

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय और वित्त मंत्रालय ने 11 मई को संयुक्त रूप से घोषणा की कि सातवीं चीन अमेरिका रणनीतिक आर्थिक वार्ता और छठीं चीन-अमेरिका मानविकी आदान-प्रदान की उच्च स्तरीय वार्ता आगामी जून महीने में वॉशिंगटन में आयोजित होगी।

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा 11 मई को जारी वक्तव्य में कहा गया कि राष्ट्रपति बराक ओबामा के विशेष दूत, विदेशमंत्री जॉन कैरी और वित्त मंत्री जैकब ल्यू, चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के विशेष दूत, उप प्रधानमंत्री वांग यांग और स्टेट काउंसिलर यांग च्येछी मौजूदा वार्ता की संयुक्त रूप से अध्यक्षता करेंगे। वार्ता में दोनों देशों के सामने मौजूद समान अवसर और चुनौतियां, द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और भूमंडलीय दायरे में अल्पकालिक और दीर्घकालिक आर्थिक और रणनीतिक हितों पर विचार विमर्श किया जाएगा।

    वक्तव्य में कहा गया कि अमेरिका-चीन मानविकी आदान-प्रदान उच्च स्तरीय वार्ता के माध्यम से शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य, विज्ञान, तकनीकी, खेल और महिला जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों के विकास को बढ़ाया गया।

    वक्तव्य के अनुसार अमेरिकी विदेशमंत्री कैरी इस महीने की 16 से 17 तारीख तक चीन की यात्रा करेंगे। इसी दौरान वे मौजूदा वार्ता और शरद ऋतु में शी चिनफिंग की अमेरिका यात्रा के बारे में चीन के साथ संपर्क करेंगे।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040