Web  hindi.cri.cn
    मोदी की चीन यात्रा से द्वीपक्षीय संबंध नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे – चीन
    2015-05-08 18:35:33 cri

    चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छुन यिंग ने 8 मई को नियमित न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि चीन भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा से द्विपक्षीय संबंध नई मंजिल पर पहुंचाने को तैयार है।

    बता दें कि भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक अमेरिकी पत्रिका टाइम्स मैगजीन को दिये साक्षात्कार में चीन भारत संबंधों का सकारात्मक मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में चीन भारत संबंधों में बड़ी परिपक्वता दिखाई दी है।

    इसपर हुआ छुन यिंग ने कहा कि चीन मोदी के सकारात्मक रुख की प्रशंसा करता है। उन्होंने कहा कि इससे जाहिर है कि दोनों देशों के नेताओं के बीच चीन भारत संबंधों के बारे में व्यापक समानताएं मौजूद हैं।

    हुआ छुन यिंग ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय संपर्क बना रहा है और पारस्परिक राजनीतिक विश्वास निरंतर उन्नत हो रहा है और विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग, आदान-प्रदान आगे बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही दोनों पक्ष सीमा वार्ता जारी रखकर मतभेदों का समुचित निपटारा कर सीमांत क्षेत्र में शांति बनाए रखने के इच्छुक हैं।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040