अमेरिकी फेडरल रिजर्व बोर्ड के अध्यक्ष जानेट लोइस येले ने 6 मई को कहा कि वर्तमान में अमेरिका का वित्तीय बाजार का रिस्क मामूली स्तर पर है, इसमें स्पष्ट बढ़ोतरी नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व बोर्ड ने 6 साल से फेडरल फंड रेट यानी ब्याज दर शून्य के आसपास बनाए रखी। इससे अधिकतम रोजगार होगा और माल की कीमत स्थिर होगी।
लेकिन उन्होंने यह भी माना कि कम ब्याज दर के माहौल में वित्तीय जोखिम मौजूद है। अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व बोर्ड ब्याज दर बढ़ाएगा, तो वित्तीय बाज़ार की स्थिरता पर असर पड़ेगा। फेडरल रिजर्व बोर्ड मौद्रिक नीति के बारे में बाज़ार के साथ स्पष्ट संपर्क बनाए रखता है, ताकि बाज़ार के तैयार करने का समय मिलेगा।
जानेट लोइस येले ने यह भी कहा कि वर्तमान में वित्तीय संस्थानों की संचालन स्थिति वर्ष 2008 के वित्तीय संकट से पहले अच्छी है, नियामकों के पास संकट से निपटने के ज्यादा तरीके भी हैं।
(दिनेश)