चीन और भारत के बीच यातोंग पोर्ट फिर से खुला
2015-05-06 09:32:38 cri
नेपाल में विनाशकारी भूकंप आने से चीन के तिब्बत पर भी प्रभाव पड़ा, जिसकी वजह से यातोंग पोर्ट बंद करना पड़ा। यातोंग पोर्ट चीन और भारत के बीच जमीनी सीमा पर एक मात्र व्यापारी पोर्ट है। स्थिति सामान्य होने के बाद 4 मई को यातोंग पोर्ट फिर से खुला।
बताया जाता है कि 30 अपैल से 3 मई तक यातोंग सीमांत व्यापार प्रबंधन समिति ने बड़ी मशीनरी और उपकरण के ज़रिए यातोंग पोर्ट के मार्ग में आए अवरोध को हटाया। 4 मई को यातोंग पोर्ट खुलने के बाद चीन और भारत के व्यापारी प्रतिनिधियों ने माल की कीमत, आरएमबी और रूपए के विनिमय दर आदि समस्याओं पर चर्चा की और सहमति हासिल की।
गौरतलब है कि यातोंग पोर्ट वर्ष 2006 में 6 जुलाई को खुला, इससे दोनों देशों के बीच टुटा हुआ सीमांत व्यापार 44 साल के बाद फिर से शुरू हुआ।
(दिनेश)