सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले भरतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वेइबो पर भी आ गये हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने वेइवो पर पहला कॉमेंट पोस्ट किया, "नमस्ते चाइना, वेइवो के जरिए चीनी दोस्तों के साथ बातचीत करने को इच्छुक हूं।"
गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री कई वर्षों से सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। वो भारत और भारत के बाहर के लोगों से जुड़ने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया मंच का इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक, ट्वीटर आदि सोशल साइट्स पर अपनी सरकार के कामकाज, नीति विचार-विमर्श, अपने विचार, बधाई संदेश आदि अपडेट करते हैं, जो दुनिया भर से सरहाना मिलती है।
पिछले कुछ समय से देखा गया है कि भारत का प्रधानमंत्री कार्यलय भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है।
बता दें कि भारत के नरेंद्र मोदी इस महीने चीन के दौरे पर आ रहे हैं। पिछले साल सितम्बर में चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने भारत की तीन दिवसीय यात्रा की।
(अखिल पाराशर)