रेशम मार्ग आर्थिक क्षेत्र और कजाखस्तान की यथास्थिति व संभावनाओं के विषय पर संगोष्ठी आयोजित
2015-04-30 17:38:14 cri
गत 29 अप्रैल को कजाखस्तान के अल्माटी शहर में रेशम मार्ग आर्थिक क्षेत्र और कजाखस्तान की यथास्थिति व संभावनाओं के विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई।
संगोष्ठी में उपस्थित सभी विशेषज्ञों का मानना है कि रेशम मार्ग आर्थिक क्षेत्र का निर्माण और हाल में कजाखस्तान में लागू हुए सिलसिलेवार विकास योजनाओं का लक्ष्य समान है। दोनों ही कजाखस्तान को सिलसिलेवार विकास के मौके दे सकते हैं। इसके अलावा संगोष्ठी में प्रतिनिधियों ने चीन- कजाखस्तान के बीच आर्थिक, राजनीतिक और सुरक्षा आदि क्षेत्रों में सहयोग संबंधित समस्याओं पर चर्चा की। (मीरा)