सुंदर तिब्बती गांव चिबो
2015-04-27 15:41:28 cri
चिबो गांववासी क्वोच्वांग नृत्य करते हुए
चिबो गांव चीन के सछ्वांग प्रांत के अबा तिब्बती जाति व छांग जाति स्वायत्त प्रिफेक्चर की मारकांग काउंटी के सुंगकांग कस्बे में स्थित है ।यह एक शांत और अत्यंत सुंदर तिब्बती गांव है ।
चिबो गांव एक छोटा गांव है ,पर उस का लंबा इतिहास है ।चिबो गांव में दो पुराने टाउवर हैं ,जो अलग अलग तौर पर दक्षिण टाउवर और उत्तर टाउवर कहलाये जाते हैं ।उत्तर टाउवर की ऊंचाई 43 मीटर है और 2.3 मीटर से आड़ा हो गया है ,जिसे चीन का पिसा टाउवर भी कहा जाता है ।
इधर कुछ साल स्थानीय सरकार की सहायता और पर्यटन उद्योग के विकास से चिबो गांव के जनजीवन में बडा सुधार आया ।चिबो गांव की आबादी 476 है ,पर पिछले साल उन की कुल आय 45 लाख 90 हजार य्वान था और प्रति व्यक्ति शुद्ध आय 9377 य्वान दर्ज हुई ।