श्याओमी कम्पनी ने अपना नया स्मार्टफोन श्याओमी 4i 23 अप्रैल को भारत की राजधानी दिल्ली में लॉन्च किया। कम्पनी के सीईओ लेइ जुन, वैश्विक उपाध्यक्ष ह्यूगो बारा नए उत्पाद सम्मेलन में उपस्थित थे, साथ ही 1500 से अधिक भारतीय श्याओमी प्रशंसकों और 200 से अधिक मीडिया के लोगों भी मौजूद थे।
सम्मेलन में लेइ जुन ने कहा कि भारत श्याओमी कम्पनी का सबसे बड़ा विदेशी बाज़ार है। कम्पनी भारतीय बाज़ार में अपने उत्पाद के विकास को महत्व देती है और भारतीय लोगों की मांग के आधार पर नए उत्पादों का अनुसंधान और विकास करेगी।
बता दें कि श्याओमी 4i की बुकिंग गुरूवार रात 8 बजे से भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकॉर्ट पर शुरू हो गई है, और बिक्री 30 अप्रैल को होगी।
इसके अलावा श्याओमी स्मार्ट रिस्टबैंड भी भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ, जिसकी कीमत 999 रूपए तय की गई।
(दिनेश)