चीन और पाक रेलवे अनुसंधान परियोजना शुरू करेंगे
2015-04-23 09:28:24 cri
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की पाकिस्तान यात्रा के दौरान चीन और पाकिस्तान ने चीन-पाक आर्थिक गलियारे की रेलवे अनुसंधान परियोजना शुरू करने के समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इस समझौते के मुताबिक दोनों देश पाकिस्तान के नंबर 1 मुख्य रेलवे लाइन का नवीनीकरण करने पर सहयोग करेंगे। पाकिस्तान का नंबर 1 मुख्य रेलवे लाइन कराची पोर्ट से लाहौर और इस्लामाबाद गुज़रते हुए पेशावर जाती है। इसकी पूरी लंबाई 1726 किलोमिटर है, यह पाकिस्तान में उत्तर-दक्षिण दिशा में सबसे अहम रेलवे लाइन है। इसके अलावा पाकिस्तान के हैवेलियन स्टेशन से चीन के काशगर तक जाने वाली रेलवे लाइन का निर्माण भी करेंगे। हैवेलियन में लैंड पार्ट का निर्माण किया जाएगा। ये दोनों परियोजनाएं चीन-पाक आर्थिक गलियारा योजना में प्राथमिक बुनियादी संस्थान की निर्माण परियोजनाएं हैं।
(दिनेश)