चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 21 अप्रैल को पेइचिंग में राज्य परिषद का स्थाई मामला सम्मेलन बुलाया, जिसमें रोज़गार संवर्धन और उद्यमिता प्रोत्साहन की व्यवस्था की गई, ताकि रोज़गार की स्थिरता बनाने के साथ-साथ जनता को लाभ मिल सके और विकास आगे बढ़े।
सम्मेलन में कहा गया कि इस वर्ष रोज़गार को लेकर बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिक सक्रिय संबंधित नीति अपनाई जानी चाहिए। इसके साथ ही नागरिकों की उद्यमिता को प्रेरित करके सृजनात्मक उद्योग को मज़बूत किया जाएगा।
सम्मेलन में पांच पहलुओं पर जोर दिया गया। पहला, उद्यमों में उदार कर-वसूली व्यक्तियों के दायरे का विस्तार होगा, जो एक साल या इससे अधिक समय तक बेरोज़गार होने के बजाय छह महीने तक बेरोज़गार होने में बदला गया। दूसरा, नव पंजीकृत उद्यमों के लिए पंजीकरण शर्तों पर परिसीमन कम किया जाएगा। तीसरा, लघु ऋण को उद्यमिता ऋण तक बदलने की व्यवस्था होगी। चौथा, ग्रामीण श्रम शक्तियों की उद्यमिता को प्रोत्साहन दिया जाएगा। पांचवां, पूरी तरह बेरोजगार परिवारों और न्यूनतम जीवन गारंटी वाले परिवारों के लिए रोज़गार का समर्थन किया जाएगा।
(श्याओ थांग)