सिल्क रोड फंड का पहला समझौता संपन्न
2015-04-22 10:38:09 cri
एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक के सदस्य निर्धारित होने के बाद चीन द्वारा 40 अरब डॉलर की पूंजी लगाए गए सिल्क रोड फंड का पहला समझौता संपन्न हो गया है।
20 अप्रैल को सिल्क रोड फंड, चीनी त्रिघाटी निगम और पाकिस्तान निजी बिजली व इंफ्रास्ट्रक्चर समिति ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान जल विद्युत परियोजनाओं के संयुक्त विकास सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह सिल्क रोड फंड की पहली विदेशी निवेश परियोजना है।
विशेषज्ञ का कहना है कि सिल्क रोड फंड का पहला समझौता पाकिस्तान के साथ संपन्न हुआ, यह विदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश मोड का एक अन्वेषण और नवाचार है। सिल्क रोड फंड एक अहम मंच है, ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं के इसमें भाग लेने की संभावना है। इससे ज्यादा व्यापारिक लाभ मॉडल वाली परियोजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा।
(दिनेश)