चाइना रेडियो इन्टरनेशनल(सीआरआई) के नेपाली विभाग द्वारा संकलित किताब《चीन का परिचय》 18 अप्रैल को नेपाल के पोखरा में औपचारिक रूप से लांच हुई।
सीआरआई के महानिदेशक वांग कङन्यान ने इस किताब के विमोचन समारोह में आशा जताई कि इस किताब से और अधिक नेपाल़ी पाठकों को चीन के इतिहास, संस्कृति, भूगोल, जाति, समाज और जीवन की जानकारी मिलेगी। सीआरआई निरंतर चीन और दुनिया के श्रोताओं, इंटरनेट उपयोगकर्ताओं और पाठकों को नेपाल का परिचय देगा और नेपाल के दोस्तों के साथ दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को आगे बढाएगा।
नेपाल के पोखरा के कार्यवाहक मेयर उदय बहादुर ने कहा कि मुझे खुशी है कि नेपाली भाषा वाली किताब《चीन का परिचय》का विमोचन समारोह पोखरा में आयोजित हुआ है। पोखरा दुनिया में मशहूर लंबी पैदल यात्रा का स्वर्ग है। हर साल तमाम चीनी पर्यटक यहां आते हैं। इस किताब से पोखरा के लोगों को चीन के बारे में और अधिक जानकारी मिलेगी।
(वनिता)
सीआरआई के महानिदेशक वांग कङन्यान भाषण देते हुए