Web  hindi.cri.cn
    सीपीसी के प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा संपन्न
    2015-04-19 17:29:32 cri

    भारतीय विदेश मंत्रालय के आमंत्रण पर चीनी कम्यनिस्ट पार्टी की शानशी प्रांत कमेटी के सचिव चाओ चेंगयोंग के नेतृत्व वाले सीपीसी प्रतिनिधिमंडल ने 15 से 18 अप्रैल तक भारत की यात्रा की। यात्रा के दौरान उन्होंने भारतीय विदेश मंत्रालय, रेल मंत्रालय, भाजपा, कांग्रेस पार्टी के प्रमुखों और गुजरात के मुख्यमंत्री से वार्ता की।

    चाओ चेंगयोंग ने बल देते हुए कहा कि चीन और भारत चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की भारत यात्रा में प्राप्त उपलब्धियों को अमल में ला रहे हैं। दोनों देशों के संबंध अच्छी दिशा में अग्रसर हैं और दोनों देशों की पार्टियों का आदान-प्रदान, दोनों देशों के सहयोग में भी सक्रिय प्रगति आई है। चीन को आशा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी चीन यात्रा से दोनों देशों के संबंधों में नयी शक्ति डाली जाएगी।

    भारतीय पक्ष ने सीपीसी के नेतृत्व और चीन में आर्थिक और सामाजिक उपलब्धियों की प्रशंसा की है। भारत चीन के सफल अनुभवों से लाभ उठाकर भारत-चीन के साथ व्यावहारिक सहयोग बढ़ाने को तैयार है। भारत को आशा है कि प्रधानमंत्री मोदी के चीन दौरे के अवसर पर दोनों देशों के संबंध एक नये स्तर पर पहुंचेंगे। (लिली)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040