पहली तिमाही में चीन की विदेशों में पूंजी में 29.6 प्रतिशत का इजाफा
2015-04-16 18:42:37 cri
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता शन तेनयांग ने 16 अप्रैल को कहा कि पहली तिमाही में चीन की विदेशों में पूंजी 1 खरब 58 अरब 9 करोड़ युआन पहुंची, जो गत साल की इसी अवधि से 29.6 प्रतिशत अधिक है।
संबंधित आकड़ो से पता चला है कि मार्च में विदेशों में चीन की सीधी पूंजी 51 अरब 43 करोड़ युआन रही, जिसमें गत मार्च से 0.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
शन तेनयांग ने कहा कि पहली तिमाही में चीन के हांगकांग, आसियान, यूरोपीय संघ, आस्ट्रलिया, अमेरिका, रूस और जापान में चीन की पूंजी 1 खरब 22 अरब 47 लाख 70 हजार युआन तक पहुंची, जो कुल पूंजी का 77.5 प्रतिशत रहा ।
(रूपा)