अमेरिकी वित्त मंत्रालय द्वारा 15 अप्रैल को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस फरवरी में चीन ने 15 अरब 40 करोड़ डॉलर की अमेरिकी राष्ट्रीय ऋण वापस में कटौती की। जिससे जापान चीन की जगह लेकर अमेरिका का सबसे बड़ा लेनदार बना।
सूचकांक के अनुसार, इस फरवरी में चीन के पास कुल 12 खरब 23 अरब 70 करोड़ डॉलर का अमेरिकी राष्ट्रीय ऋण है, जबकि जनवरी में चीन के पास कुल 12 खरब 39 अरब 10 करोड़ डॉलर का अमेरिकी राष्ट्रीय ऋण है। चीन में छठी बार अमेरिकी राष्ट्रीय ऋण में कटौती की गई है।
जनवरी की तुलना में जापान ने इस फरवरी में 12 अरब 20 करोड़ डॉलर के अमेरिकी राष्ट्रीय ऋण में वापस कटौती की। अब तक उसके पास कुल 12 खरब 24 अरब 40 करोड़ डॉलर का अमेरिकी राष्ट्रीय ऋण है, जो चीन की तुलना में 70 करोड़ डॉलर अधिक है।
चीन सरकार के अनुसार, अमेरिका का ऋण बाजार चीन के लिए एक महत्वपूर्ण बाज़ार है, चीन बाज़ार की स्थिति के आधार पर आपरेशन के मोड को समायोजित करें।
(मीरा)