इस साल पहली तिमाही में चीन के विदेश व्यापार में कटौती आई, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शन तेनयांग ने 16 अप्रैल को यह बात कही।
चीनी जनरल कस्टम ब्यूरो द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस साल पहली तिमाही में चीन का आयात-निर्यात 55 खरब 40 अरब युआन रहा, जो 2014 की इसी अवधि की तुलना में 6 प्रतिशत कम है। जिसमें निर्यात 31 खरब 50 अरब युआन रहा, जिसमें 4.9 फीसदी का इजाफा हुआ, जबकि आयात 23 खरब 90 अरब युआन रहा, जिसमें 17.3 प्रतिशत की कटौती आई। व्यापार का अनुकूल संतुलन 7 खरब 55 अरब 30 करोड़ युआन रहा, जो 2014 की तुलना में 6.1 गुणा ज्यादा है।
शन तेनयांग ने कहा कि हालांकि सूचकांक में गिरावट आई, लेकिन विदेशी व्यापार के ढांचे में सुधार आया। विदेशी उत्पाद, बाजार और व्यापारिक ढांचा अच्छी दिशा में बढ़ रहे हैं।
शन तेनयांग ने कहा कि हाल में कुछ विदेशी निवेश सचमुच चीन से हटाया, लेकिन ज्यादा नहीं है। संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन के आंकड़ों के मुताबिक 2014 में चीन ने 1 खरब 28 अरब अमेरिकी डॉलर का विदेशी निवेश आकर्षित किया, जो दुनिया में पहले स्थान पर रहा।
(ललिता)