चीन लूतिंग ग्रामीण पर्टयन उत्सव एवं लाल चेरी उत्सव उद्घाटित
2015-04-16 11:00:32 cri
पांचवां चीन लूतिंग ग्रामीण पर्टयन उत्सव एवं लाल चेरी उत्सव 15 अप्रैल को सछ्वैन प्रांत के गैंज़ी प्रिफ़ेक्चर के लूतिंग काउंटी में उद्घाटित हुआ है।
बताया जाता है कि लूतिंग काउंटी मे चेरी की सालाना फसल 5 लाख किलोग्राम से अधिक रहती है, जिससे गांववासियों की प्रत्यक्ष आय 60 लाख युआन से ज़्यादा हुई है। स्थानीय सरकार के समर्थन के तहत लुतिंग में 4 बार ग्रामीण पर्टयन उत्सव एवं लाल चेरी उत्सव आयोजित किये गये हैं। सिर्फ़ वर्ष 2013 में उत्सव के वक्त लूतिंग काउंटी में 28 हज़ार यात्रियों की सेवा प्रदान की गयी। चेरी उत्सव के ज़रिये स्थानीय लोगों का रोज़गार बढ़ा है।
इस साल चेरी उत्सव 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।
(लिली)