"एक पट्टी एक मार्ग" और चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर रणनीतिक संगोष्ठी 15 अप्रैल को दक्षिण चीन के हाईनान की राजधानी हाईखो में आयोजित हुई। चीन और पाकिस्तान के अधिकारी, विद्वान और उद्यमी तीन दिन तक इस विषय पर चर्चा करेंगे।
बताया जाता है कि सहयोग की भविष्यवाणी, मुख्य क्षेत्र, अहम परियोजना और सहयोग की योजना आदि संगोष्ठी के विषय हैं। उपस्थित प्रतिनिधि "एक पट्टी एक मार्ग" की स्थिति में चीन और पाकिस्तान के बीच सहयोग के वातावरण की चर्चा करेंगे।
चीनी राजकीय विकास और सुधार आयोग के उप महासचिव फान हंग शान ने कहा कि चीन और पाकिस्तान विभिन्न क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग कर रहे हैं, जो द्विपक्षीय संबंधों के विकास का दृढ़ आधार है।
पाक सीनेट के प्रतिरक्षा आयोग के अध्यक्ष मुशाहिद हुसैन सैयद ने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर "एक पट्टी एक मार्ग" का अहम भाग है। चीन, पाकिस्तान और एशिया की सपना समान है, जो शांतिपूर्ण और समृद्ध भविष्य की खोज करना है।
(ललिता)