वैश्विक व्यापार वृद्धि में गिरावट
2015-04-15 18:24:45 cri
विश्व व्यापार संगठन (डाब्लूटीओ) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2015 में वैश्विक व्यापार में 3.3 प्रतिशत की वृद्धि होगी। पिछले सितंबर में डबल्यूटीओ ने व्यापार वृद्धि दर 5.3 प्रतिशत से गिरकर 4.0 प्रतिशत रहने का ऐलान किया।
रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 1990 से वैश्विक व्यापार की वार्षिक औसत वृद्धि दर 5.1 फीसदी है। लेकिन वर्ष 2012 से वर्ष 2014 तक वैश्विक व्यापार की वार्षिक औसत वृद्धि दर 3 फीसदी के नीचे रही। वित्तीय संकट के बाद कमजोर अर्थव्यवस्था की वजह से हाल के वर्षों में वैश्विक व्यापार बहुत धीमी गति से बढ़ रहा है।
रिपोर्ट में भी चेतावनी दी कि वर्तमान में अमेरिका और यूरोजोन के बीच मौद्रिक नीति भेदभाव से वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता मौजूद है। यूरोजोन के ऋण संकट और उभरते बाजार वैश्विक व्यापार से प्रभाव पड़ेगा।
(मीरा)