विश्व आर्थिक मंच (डबल्यूईएफ) ने 15 अप्रैल को वर्ष 2015 वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी रिपोर्ट प्रकाशित की। रिपोर्ट में कहा गया है कि डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास के लिए विकासशील देश और उभरती अर्थव्यवस्थाएं संबंधित बुनियादी संस्थापन, प्रणाली और क्षमता का निर्माण मज़बूत करेंगे।
इस रिपोर्ट के वार्षिक नेटवर्क तैयारी सूचकांक में सिंगापुर फिनलैंड की जगह लेकर पहला स्थान पर है।
रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि विश्व में आधे से अधिक आबादी के पास मोबाइल फ़ोन हैं। लेकिन इन लोगों में सिर्फ 39 प्रतिशत लोगों के मोबाइल फ़ोन इंटरनेट से जुड़े हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़ी उभरती अर्थव्यवस्थाओं ने नेटवर्क तैयार कार्य में विकास की स्थिति अच्छी नहीं है। ब्रिक्स देशों में रूस 41वें स्थान पर है, जबकि चीन 62वें स्थान पर है, दक्षिण अफ्रीका 75वें स्थान पर है, ब्राजील 84वें स्थान पर है और भारत 89वें स्थान पर है।
विश्लेषण के अनुसार, शहरी-ग्रामीण और अमीर-गरीब की बड़ी खाई की वजह से ब्रिक्स देशों में ज्यादातर लोग डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास का लाभ नहीं ले सकते।
(मीरा)