Web  hindi.cri.cn
    पहली तिमाही में चीन की जीडीपी में 7 प्रतिशत का इजाफा
    2015-04-15 15:05:32 cri

    इस साल की पहली तिमाही में चीन का सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी 140 खरब 66 अरब 70 करोड़ युआन दर्ज किया गया, इसमें 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ। वहीं पूरे देश में प्रति व्यक्ति आय 6 हज़ाह 87 युआन पहुंची, इसमें 8.1 फीसदी की वृद्धि हुई, जो जीडीपी के इजाफे से अधिक है।

    चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के मुताबिक, हालांकि चीन की आर्थिक विकास की गति धीमी हुई है, लेकिन उद्योग संरचना बेहतर हो रही है। पहली तिमाही में तृतीयक उद्योग का वर्धित मूल्य जीडीपी के वर्धित मूल्य का 51.6 प्रतिशत रहा।

    वहीं पहली तिमाही में शहरी लोगों की प्रति व्यक्ति आय 8572 युआन दर्ज की गई, इसमें 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ। जबकि ग्रामीण लोगों की प्रति व्यक्ति आय 3279 युआन पहुंची, इसमें 8.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई।

    इसके अलावा पहली तिमाही में चीन में सामाजिक उपभोक्ता वस्तुओं की खुदरा बिक्री 70 खरब 71 अरब 50 करोड़ युआन पहुंची, इसमें 10.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

    (दिनेश)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040