चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 14 अप्रैल को पेइचिंग में आर्थिक स्थिति संगोष्ठी की अध्यक्षता की। उन्होंने बल देते हुए कहा कि नई स्थिति में पैदा हुए नए सवालों का सामना करते हुए नीतिगत साधनों का प्रयोग करके वृद्धि की स्थिरता और रोज़गार को बनाए रखा जाए।
इसी दिन आयोजित संगोष्ठी में वर्तमान आर्थिक स्थिति और आर्थिक कार्यों को लेकर विद्वानों और उद्यमों के जिम्मेदार व्यक्तियों की राय और सुझाव सुने गए। चीनी उप प्रधानमंत्री चांग काओली भी संगोष्ठी में उपस्थित थे।
ली खछ्यांग ने कहा कि वर्तमान में भूमंडलीय आर्थिक परिवर्तन और चीन के विकास की नई सामान्य स्थिति में प्रवेश करने की पृष्ठभूमि में चीन की आर्थिक वृद्धि दर उचित रही है, रोज़गार की स्थिति बुनियादी तौर पर स्थिर रही, नागरिकों की आय में वृद्धि हो रही है और ऊर्जा खपत में गिरावट आई है।
उन्होंने बल देते हुए कहा कि स्थिर आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने के लिए प्रेरित शक्ति में नवाचार किया जाए, ढांचे में सुधार करने से ढांचागत परिवर्तन को मज़बूत किया जाए। ताकि चीनी अर्थतंत्र का निरंतर एक समान गति के साथ विकास साकार किया जा सके।
(श्याओ थांग)