अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष(आईएमएफ़) ने 14 अप्रैल को नवीनतम"विश्व आर्थिक आउटलुक"रिपोर्ट जारी की। जिसमें अनुमान लगाया गया है कि इस वर्ष विश्व आर्थिक वृद्धि दर वर्ष 2014 की तुलना में 3.4 प्रतिशत बढ़कर 3.5 प्रतिशत तक रहेगी। अगले वर्ष यह वृद्धि दर 3.8 फीसदी होगी।
रिपोर्ट में ये बताया गया है कि विश्व आर्थिक वृद्धि अब भी असंतुलित है। तेल की निम्न किमतों से प्रभावित इस वर्ष विकसित आर्थिक समुदाय की वृद्धि दर पिछले वर्ष से तेज़ होगी। नवोदित बाज़ार आर्थिक समुदाय और विकासशील देशों की वृद्धि दर पिछले वर्ष से धीमी रहेगी। लेकिन वे फिर भी वैश्विक आर्थिक वृद्धि के लिए 70 प्रतिशत का योगदान देंगे। आम तौर पर देखा जाए, तो इस वर्ष विश्व आर्थिक वृद्धि की स्थिति पिछले वर्ष से थोड़ी अच्छी रहेगी।
रिपोर्ट के अनुसार चालू वर्ष और अगले वर्ष विकसित आर्थिक समुदाय की आर्थिक वृद्धि दर 2.4 प्रतिशत होगी। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि नवोदित बाज़ार और विकासशील देशों की वृद्धि दर इस वर्ष 4.3 फीसदी और अगले वर्ष 4.7 प्रतिशत होगी। इसमें चीन की वृद्धि दर क्रमशः 6.8 प्रतिशत और 6.3 प्रतिशत होगी।
(श्याओ थांग)