अंतरारष्ट्रीय मुद्रा कोष(आईएमएफ़) के अनुसंधान विभाग के उप प्रधान गिआन मरिया मिलेसी फ़ेरेट्टी ने 14 अप्रेल को वाशिंगटन में कहा कि चीनी आर्थिक ढांचे में सुधार से दूरगामी सक्रिय असर पैदा होगा। उनके विचार में आर्थिक गति का धीमा होना चीन के पक्ष में है।
फ़ेरेट्टी ने इसी दिन आईएमएफ़ द्वारा आयोजित"विश्व आर्थिक आउटलुक"के विमोचन सम्मेलन में कहा कि वर्तमान में चीनी अर्थतंत्र में ढांचागत सुधार हो रहा है। भविष्य में चीनी आर्थिक वृद्धि और अधिक संतुलित होगी। एकतरफ़ा तौर पर पूंजी निवश पर निर्भर रहने की स्थिति से बदल कर कदम दर कदम घरेलू मांग में विस्तार होगा।
उन्होंने कहा कि चीन में किए जा रहे ढांचागत सुधारों का कम समय में वृद्धि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, लेकिन लंबी अवधि के दृष्टिकोण से देखा जाए तो इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। चीन में आर्थिक ढांचा और संतुलित होगा।
(श्याओ थांग)