भारत के आंध्र प्रदेश का वाणिज्य मौका राउंड मंच 14 अप्रैल को पेइचिंग होटल में आयोजित हुआ। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, चीन स्थित चीनी राजदूत अशोक कंठ और चीनी मझौले व छोटे उद्यमों के संघ के अध्यक्ष ली ज़पिंग मंच में उपस्थित थे।
नायडू ने मंच में कहा कि चीन नये बाजार की खोज रहा है। चीन व भारत को एक साथ मिलकर व्यापार के मौके ढूंढने चाहिए। और ज्यादा पूंजी आकर्षित करने के लिए आंध्र प्रदेश ने सौर व पवन ऊर्जा आदि क्षेत्रों में उदार नीतियां जारी कीं। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश और ज्यादा चीनी उद्यमों के भारत में पूंजी निवेश करने का स्वागत करता है।
चीनी मझौले व छोटे उद्यमों के संघ के अध्यक्ष ली ज़पिंग ने कहा कि पिछले साल चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने भारत की यात्रा की। इस साल के मई माह में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चीन आएंगे। आर्थिक व व्यापारिक सहयोग मोदी की वर्तमान चीन यात्रा का मुख्य विषय होगा।
(श्याओयांग)