Tuesday   Jul 29th   2025  
Web  hindi.cri.cn
चीन के विभिन्न क्षेत्र "एक पट्टी एक मार्ग" का निर्माण बढ़ाएंगे
2015-04-14 18:43:36 cri

"एक पट्टी एक मार्ग" परियोजना को आगे बढ़ाना चीन द्वारा अपनी खुली अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही यह सक्रिय रूप से खोलने की रणनीति को लागू करने के लिये एक ठोस अभ्यास माना जाता है। वर्तमान में चीन के विभिन्न स्थान अपने संसाधनों का पूरा फायदा उठाकर एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण को बढ़ा रहे हैं।

शीआन सीमा शुल्क के उपायुक्त च्ये होंगकोंग ने कहा कि सिल्क रोड निकासी के एकीकरण के प्रगतिशील अहसास के साथ-साथ शैनशी प्रांत समुद्र, भूमि, व हवा तीन क्षेत्रों में एक नया पैटर्न खोलेगा। उत्तम बुनियादी ढांचा "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण के लिये आधार है। युन्नान प्रांत वर्ष 2016 से वर्ष 2020 तक "यातायात योजना" को लागू करेगा। साथ ही जर्मनी के लिये जाने वाले "नई यूरोप" अंतर्राष्ट्रीय मालवाहक अप्रैल की शुरुआत में वु हान शहर से रवाना होकर 15 दिनों के बाद जर्मनी के सबसे बड़े बंदरगाह हैम्बर्ग पहुंचेगा। वर्तमान में दक्षिणी शिनच्यांग के पहले व्यापक बंधुआ क्षेत्र का संचालन भी किया जाएगा।

अंजली

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040