इस वर्ष की पहली तिमाही में चीन और"एक पट्टी एक मार्ग"के तटीय देशों के बीच आयात निर्यात 14 खरब 50 अरब युआन रहा, जो इसी अवधि में देश के कुल विदेशी व्यापार का एक चौथाई है। इसमें निर्यात की स्थिति अच्छी रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक रही। चीनी कस्टम जनरल ब्यूरो के न्यूज प्रवक्ता ह्वांग सोंगफिंग ने 13 अप्रैल को यह जानकारी दी।
"एक पट्टी और एक मार्ग"रेशम मार्ग आर्थिक क्षेत्र और 21वीं सदी समुद्री रेशम मार्ग है। प्रवक्ता ह्वांग के मुताबिक चीनी कस्टम"एक पट्टी एक मार्ग", पेइचिंग-थ्येनचिंग-हेपेई संयुक्त विकास, यांत्सी नदी आर्थिक क्षेत्र जैसी रणनीति के अनुकूल निगरानी और प्रबंधन प्रणाली स्थापित करेगा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय लोजिस्टिक्स पोर्टों के निर्माण का समर्थन करेगा और विभिन्न देशों के कस्टम के साथ सहयोग मज़बूत करेगा।
(श्याओ थांग)