दूसरी तिमाही में चीनी अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी होने की संभावना
2015-04-14 18:06:18 cri
चीनी जनरल कस्टम ब्यूरो ने 13 अप्रैल को इस साल पहली तिमाही में चीन का आर्थिक सूचकांक जारी किया। इसके मुताबिक पहली तिमाही में चीन का आयात-निर्यात 55 खरब 40 अरब युआन रहा, जो 2014 की इसी अवधि की तुलना में 6 प्रतिशत कम है। लेकिन विशेषज्ञों का अनुमान है कि दूसरी तिमाही में चीनी अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
चीनी अन्तरराष्ट्रीय संबंध अनुसंधान संस्थान की शोधकर्ता छन फंग यिंग ने कहा कि चीन के विदेशी व्यापार के ढांचे में सक्रिय परिवर्तन हो रहा है। चीनी राज्य परिषद के विकास अध्ययन केन्द्र के शोधकर्ता यू पिन ने अनुमान किया कि दूसरी तिमाही में चीनी अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी होने की संभावना होगी।
(ललिता)