चीनी उप प्रधानमंत्री वांग यांग ने 13 अप्रेल को पेइचिंग के जन वृहद भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रतिनिधि, वाणिज्य मंत्री पेनी प्रिट्ज़्कर और उप ऊर्जा मंत्री एलिज़ाबेथ शेरवुड रानडाल के नेतृत्व वाले अमेरिकी राष्ट्रपति के व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की।
वांग यांग ने कहा कि चीन और अमेरिका की सरकारों और उपक्रमों की समान कोशिशों से द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापारिक सहयोग की बेहतर स्थिति बनी हुई है। ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण सहयोग दोनों देशों के बीच सबसे अधिक निहित शक्ति वाले क्षेत्रों में से एक है। अमेरिका को चाहिये कि वो अपनी तकनीक को चीन के साथ साझा करे जिससे आपसी शक्ति बढ़ाकर महत्वपूर्ण क्षेत्रों और महत्वपूर्ण परियोजनाओं में चीन के साथ सहयोग को आगे बढ़ाना चाहिए, ताकि और अधिक वास्तविक उपलब्धियां प्राप्त की जा सकें और इस वर्ष चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की अमेरीका यात्रा के लिए बेहतर वातावरण बनाया जा सके।
अमेरिका पक्ष का कहना है कि वह चीन के साथ आर्थिक संबंध के विकास पर बड़ा ध्यान देता है। उन्हें आशा है ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाया जाएगा, और अधिक अमेरिका के उत्पाद, तकनीक और सेवा चीनी बाजार में प्रवेश करेंगे।
(वनिता)