रेशम मार्ग आर्थिक पट्टी कस्टम एकीकरण का केन्द्र शुरु
2015-04-14 13:11:01 cri
रेशम मार्ग आर्थिक पट्टी के कस्टम क्षेत्र में कस्टम पास एकीकरण करने का आपात समन्वय केंद्र 13 अप्रैल को चीन के छिंगदाओ शहर में औपचारिक रूप से शुरू किया गया है। यह केंद्र इस आर्थिक पट्टी के कस्टम क्षेत्र में कस्टम पास एकीकरण के सुधार का महत्वपूर्ण भाग बनाया जाएगा।
छिंगदाओ, चीनान, चेनचो, थाएय्वान, शीआन, ईंगछ्वांग, लैंचो, शीनिंग, उरुमूछी, ल्हासा समेत दस शहरों के कस्टम कार्य, तकनीकी और 12360 हॉट लाइन और 70 से अधिक कस्टम कर्मचारियों ने उस दिन इस केंद्र में प्रवेश किया।
चीनी राजकीय कस्टम ब्यूरो की विज्ञप्ति के अनुसार रेशम मार्ग आर्थिक पट्टी के दस कस्टम अधिकारी 1 मई से कस्टम क्षेत्र में कस्टम पास एकीकरण का सुधार शुरू करेंगे। कस्टम पास में एकीकरण प्रबंधन की व्यवस्था से औपचारिकताओं को सरल बनाया जाएगा, और लॉजिस्टिक्स की लागत को भी कम किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार इस केंद्र का संचालन 13 अप्रैल से 30 जून तक होगा। इस दौरान वह आपात घटनाओं का निपटारा, सवालों का जवाब और समस्याओं का समाधान करने का काम संभालेगा।
चंद्रिमा