Web  hindi.cri.cn
    हांगकांग जाने के पर्यटन विजा में बदलाव
    2015-04-13 18:39:41 cri

    चीन के शनचन शहर के निवासी एक साल में कई बार हांगकांग नहीं जा सकेंगे। इसके बदले में एक हफ्ते एक बार चीन के हांगकांग जाने का पर्यटन विजा दिया जाएगा। यह कदम 13 अप्रैल से उठाना शुरू हुआ। चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के इक्सिट एंड एंट्री एडमिनिस्ट्रेशन ब्यूरो ने इसकी जानकारी दी।

    बताया जाता है कि इससे पहले शनचन के निवासियों को एक साल कई बार हांगकांग जाने का पर्यटन विजा मिल सकता था। लेकिन अब इसपर एक हफ्ते सिर्फ एक बार हांगकांग का दौरा करने की शर्त लगाई गई है। इस प्रकार का विजा लेकर शनचन के निवासी हफ्ते में सोमवार से रविवार तक एक बार हांगकांग जा सकते हैं और हर बार हांगकांग में सात दिन रह सकते हैं।

    इक्सिट एंड एंट्री एडमिनिस्ट्रेशन ब्यूरो का कहना है कि केन्द्र सरकार ने हांगकांग के अनुरोध के अनुसार शनचन निवासियों को एक साल कई बार हांगकांग जाने का पर्यटन विजा दिया है, जिसने हांगकांग का आर्थिक विकास बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। हांगकांग जाने वाले मुख्य भूमि के पर्यटकों की संख्या में तेज बढ़ोतरी होने की वजह से केन्द्र सरकार ने विजा में ऐसा बदलाव किया।

    (ललिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040