"एक पट्टी एक मार्ग" संबंधी देशों में चीन के निर्यात में 10 फीसदी की वृद्धि
2015-04-13 18:03:17 cri
इस साल पहली तिमाही में "एक पट्टी एक मार्ग" संबंधी देशों के साथ चीन की आयात और निर्यात धनराशि 14 खरब 50 अरब युआन दर्ज की गई, जो चीन के विदेश व्यापार के 25 प्रतिशत से भी अधिक है। इसमें निर्यात में 10 फीसदी की वृद्धि हुई।
चीनी जनरल कस्टम ब्यूरो के प्रवक्ता ह्वांग सोंगपिंग ने 13 अप्रैल को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में चीनी जनरल कस्टम ब्यूरो "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण को महत्व देगा, इस साल "एक पट्टी एक मार्ग" कस्टम उच्च स्तरीय फोरम आयोजित करेगा, चीन और यूरोप के बीच पार्ट्स की समन्वय तंत्र स्थापित करेगा, "एक पट्टी एक मार्ग" संबंधी देशों के कस्टम के साथ सहयोगी समझौतों पर हस्ताक्षर करेगा, "एक पट्टी एक मार्ग" कोर क्षेत्र के निर्माण का समर्थन करेगा।
(दिनेश)