चीनी राज्य परिषद के "एक पट्टी एक मार्ग" समूह के कार्यालय के एक अधिकारी ने हाल में कहा कि चीन बुनियादी सुविधा व एक दूसरे के संपर्क वाले आठ क्षेत्रों में संबंधित देशों के साथ सहयोग बढ़ाने के लिये तैयार है। इसके अलावा, "एक पट्टी एक मार्ग" निर्माण की स्थानीय कार्यान्वयन योजना और राष्ट्रीय योजना की डॉकिंग भी इस साल के अक्तूबर के अंत से पहले पूरी हो जाएगी।
चीनी राज्य परिषद के "एक पट्टी एक मार्ग" समूह के कार्यालय के अधिकारी ओ श्याओली ने कहा कि चीन आठ क्षेत्रों में "एक पट्टी एक मार्ग" के संबंधित देशों के साथ आपसी सहयोग बढ़ाएगा, जिसमें बुनियादी सुविधा व एक दूसरे का संपर्क, ऊर्जा सहयोग, वित्तीय सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान आदि क्षेत्र शामिल हैं।
अब तक "एक पट्टी एक मार्ग" पहल 60 से अधिक देशों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। चीन में तैनात पाकिस्तान के राजदूत खालिद मसूद ने कहा कि पाकिस्तान "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण का स्वागत करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि "चीन-पाक आर्थिक गलियारा" परियोजना "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण में एक महत्वपूर्ण पुल है। उम्मीद है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय भी इसका समर्थन करेगा।
अंजली