Web  hindi.cri.cn
    चीन 2015 के बाद विश्व में सबसे बड़ा एसयूवी बाज़ार बनेगा
    2015-04-13 14:10:20 cri

    अंतरराष्ट्रीय बाज़ार अनुसंधान संस्था जे.डी पॉवर द्वारा जारी नवीनतम सर्वेक्षण अनुसंधान आंकड़े के अनुसार चीनी एसयूवी बाज़ार वैश्विक बाज़ार का 30 प्रतिशत भाग बन गया है। अनुमान है कि 2015 के बाद चीन विश्व भर में सबसे बड़ा एसयूवी बाज़ार बनकर उभरेगा।

    आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में चीनी एसयूवी बाज़ार विश्व बाज़ार का 26 प्रतिशत हिस्सा है। अनुमान है कि भावी एक या दो सालों में चीन में एसयूवी गाड़ी की बिक्री हर वर्ष 62 लाख 90 हज़ार तक पहुंचेगी, जो अमेरिका में 57 लाख 20 हज़ार की संख्या से अधिक होगी। तब चीन दुनिया भर में सबसे बड़ा एसयूवी बाज़ार बन जाएगा। वर्ष 2018 तक चीन में एसयूवी गाड़ियों की संख्या अमेरिका से एक गुना अधिक होगी।

    चीनी बाज़ार में एसयूवी की बिक्री से देखा जाए, तो स्व-निर्मित गाड़ियां बाज़ार में अधिक लोकप्रिय हैं। 2014 में स्व-निर्मित एसयूवी की संख्या 18 लाख 20 हज़ार थी। जबकि विदेशी ब्रांड वाली गाड़ियों में यूरोप में निर्मित एसयूवी की बिक्री 9 लाख 90 हज़ार थी। दोनों के बीच का फ़र्क लगातार बढ़ रहा है।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040