10 अप्रैल को चीन के अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक आदान-प्रदान का केंद्र यानी सी.सी.आई.ई.ई. द्वारा आयोजित "एक पट्टी एक मार्ग का निर्माण समान रूप से बढ़ाना" शीर्षक वाली संगोष्ठी पेइचिंग में संपन्न हुई।
चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग के पश्चिमी विकास विभाग के इंस्पेक्टर ओ श्याओली ने संगोष्ठी में कहा कि एक पट्टी-एक मार्ग पर पारस्परिक सम्मान, सहयोग और साझा विजय, विभिन्न सभ्याओं के बीच आदान-प्रदान और मैत्री हो सकती है। एक पट्टी-एक मार्ग पर व्यापक और उच्च स्तरीय सहयोग बढ़ाया जाएगा, जिससे इस पट्टी और मार्ग पर रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा।
चीन में पाकिस्तान के राजदूत मसूद ख़ालिद ने संगोष्ठी में कहा कि पाकिस्तान एक पट्टी-एक मार्ग के निर्माण का समर्थन करता है और इसमें सक्रीय रूप से भाग लेगा। बिजली, राजमार्ग और बंदरगाह जैसे आधारभूत संस्थापनों के निर्माण में पाकिस्तान-चीन का सहयोग मज़बूत किया जाएगा। (लिली)