"एक पट्टी और एक मार्ग" दक्षिण-दक्षिण सहयोग मंच का फॉकस बनेगा
2015-04-10 14:45:08 cri
दक्षिण-दक्षिण सहयोग व अनवरत विकास का उच्च स्तरीय मंच 10 अप्रैल को हांगकांग में आयोजित होगा। 9 अप्रैल को आयोजित संवाददाता सम्मेलन से प्राप्त सूचना के अनुसार चीन सरकार द्वारा पेश एक पट्टी और एक मार्ग रणनीति इस बार के मंच में चर्चा का एक मुख्य मुद्दा रहेगा।
दक्षिण-दक्षिण सहयोग व अनवरत विकास की मार्गदर्शन कमेटी की एशिया व प्रशांत समिति के अध्यक्ष छै अशिंग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सरकार द्वारा पेश "एक पट्टी और एक मार्ग" रणनीति संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रोत्साहित वर्ष 2015 के बाद विकास कार्यक्रम से मेल खाती है। वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इस रणनीति पर बड़ा ध्यान देता है। वास्तव में दक्षिण-दक्षिण सहयोग संगठन पहले से चीन के विकास पर ध्यान देता है। चीन सरकार द्वारा पेश एक पट्टी और एक मार्ग रणनीति हमारी इच्छा व लक्ष्य से खूब मेल खाती है। वह भी दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिये नयी दृष्टिकोण, व्यवहारिक रास्ता व नया विचार प्रदान करेगा। जिससे दक्षिण-दक्षिण सहयोग का विषय और समृद्ध होगा।
चंद्रिमा